News
Headlines News :
Home » , » किंगफिशर 'क्रैश': एयरलाइंस का लाइसेंस सस्पेंड

किंगफिशर 'क्रैश': एयरलाइंस का लाइसेंस सस्पेंड

Written By Advocate Saleem on Sunday 21 October 2012 | 05:19


नई दिल्ली।। एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइंस का लाइसेंस अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है। डीजीसीए का कहना है कि रिवाइवल प्लान सौंपने तक किंगफिशर की फ्लाइट्स उड़ानें नहीं भर पाएंगी। डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा था लेकिन किंगफिशर इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इसके अलावा किंगफिशर ने लॉकआउट भी 23 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था। इन सब कारणों से डीजीसीए अगले आदेश तक एयरलाइंस का लाइसेंस सस्पेंड करने का फैसला किया है।

वेतन न मिलने की वजह से किंगफिशर एयरलाइंस के पायलट और इंजिनियर हड़ताल पर चले गए थे और इसके बाद एयरलाइंस को अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। एयरलाइंस ने तालाबंदी का भी ऐलान कर दिया था। डीजीसीए ने 5 अक्टूबर को नोटिस जारी करके पूछा था कि क्यों न किंगफिशर का लाइसेंस ही रद्द कर दिया जाए। किंगफिशर एयरलाइंस को जवाब देने के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया था, जो आज खत्म हो रहा था। किंगफिशर एयरलाइंस के सूत्रों ने जवाब दाखिल करने के बाद कहा था कि अगर डीजीसीए उन्हें फिर से उड़ान के लिए अनुमति देती है तो नवंबर से उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।

Share this post :

Post a Comment

UGF, Universal Complex, Near Noor Manzil,
Lalbagh, Lucknow- 226001
Phone/Fax:
+91 522 4079380 Mobile: 9838659380,
809002
9380

Select Your Language

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Shiza Travel Services - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger